कोरोना वीर से कम नहीं डाक कर्मचारी , घर घर पंहुचा रहे पेंशन और दवाइयां 

कोरोना वीर से कम नहीं डाक कर्मचारी , घर घर पंहुचा रहे पेंशन और दवाइयां 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   21-04-2020

कोेविड-19 की जंग में डाक कर्मचारी सिपाही की भूमिका निभा रहे हैं। डाक कर्मचारी जनता तक चिट्ठी, पेंशन सहित जरूरी दवाइयां पहुंचाने का भी कार्य कर रहे हैं। 

डाक कर्मचारी प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्र ही नहीं, राज्य से बाहर भी लोगों को दवाइयां पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 

इस संकट के समय में डाक कर्मचारी रोजाना 250 आर्टिकल्स बुक करवाकर जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। राज्य में लॉकडाउन के चलते परिवहन सेवा पूरी तरह से बंद है। 

हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान छूट की अवधि में दवाइयों की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को दवाइयां नहीं मिल पा रही। 

ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन डाक विभाग ने सकंट के इस समय में जरूरतमदों तक दवाइयां पहुंचाने का बीड़ा उठाया। 

डाक विभाग प्रदेश के सभी डाकघरों में दवाइयों की बुकिंग ले रहे हैं। बुकिंग के बाद दवाइयां उन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जिन्हें लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान जरूरी दवाइयां नहीं मिल पा रही थी।


डाक कर्मचारी कोविड-19 के दौरान डाक कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं। डाक कर्मचारी इस दौरान सामाजिक पेंशन का भी वितरण कर रहे हैं। राज्य में डाक विभाग के कुछ कर्मचारी छुट्टी के दिन भी सेवाएं दे रहे हैं।