हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने किया कार्यकारिणी का विस्तार विजय वर्मा कोषाध्यक्ष मनोनीत 

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने किया कार्यकारिणी का विस्तार विजय वर्मा कोषाध्यक्ष मनोनीत 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-08-2021


हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने आगामी सत्र 2021-24 के लिय अपनी कार्यकारणी के विस्तार की रणनीति बनानी प्रारम्भ कर दी हें इसी कड़ी में आज  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता विजय वर्मा को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया।

जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने आज इस आशय की अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही संघ में लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक मजबुत करने  तथा  उत्तरदायित्व के विकेन्द्रीयकरण के तहत राज्य  प्रतिनिधि चुनने, जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने तथा उपमंडल स्तर पर उपमंडललीय इकाई गठन के उदेश्य से जिला के सभी 6 उप मंडलो के लिय 12 पर्यवेक्षको को नियुक्त किया है ।

नाहन से सतीश शर्मा व राकेश मोहन, पांवटा साहिब से नरेन्द्र नेगी व संजय शर्मा, सरहान से सुभाष शर्मा  व यशपाल, शीलाइ से प्रताप चौहान एवं एल आर कान्टा  तथा संगड़ाह से जितेन्द्र चौहान एवं जोगन्द्र ठाकुर पर्यवेक्षक का कार्य करेंगे। जिला महासचिव आई डी राही ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नियुक्त पर्यवेक्षक 31 अगस्त तक अपनी रपट जिला अध्यक्ष को सौंप देंगे तथा तत्पश्चात 5 सितंबर को राज्य चुनाव के लिए रणनीति निर्धारित की जायेगी तथा उसके उपरांत जिला कार्यकारिणी का पुर्ण विस्तार होगा।