टांडा मेडिकल कॉलेज में 30-30 के ग्रुप में होगी प्रशिक्षुओं की पढ़ाई

टांडा मेडिकल कॉलेज में 30-30 के ग्रुप में होगी प्रशिक्षुओं की पढ़ाई

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   03-02-2021

टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में आए 120 प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर दिन केवल 30 छात्रों को ही कक्षाओं में बुलाने का फैसला लिया है। नए विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने 30-30 छात्रों का ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है। 

90 प्रशिक्षु छात्रावास में अपने कमरों में ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से कक्षा में जुड़कर पढ़ाई करेंगे। इसी तरह अगले दिन अन्य 30 छात्रों का ग्रुप कक्षाओं में पढ़ाई करेगा।

टांडा कॉलेज प्रशासन ने कोरोना नियमोें को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल में ही कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था की जाएगी।

यह व्यवस्था अगले पांच से छह माह तक इसी प्रकार से रहेगी। इस दौरान छात्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का भी पालन होता रहेगा। संवाद

कोरोना काल में टांडा मेडिकल कॉलेज में कुछ प्रशिक्षु डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने प्रशिक्षुओं की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया है।

टांडा मेडिकल कॉलेज में नए प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये पढ़ाई का फैसला लिया है।

हर दिन एक क्लास में केवल 30 प्रशिक्षु उपस्थित रहेंगे। यह व्यवस्था अगले पांच-छह माह तक इसी प्रकार से रहेगी। - डॉ. भानु अवस्थी, प्रधानाचार्य, टांडा मेडिकल कॉलेज।