हिमाचल छोड़कर न जाएं प्रवासी मजदूर : डीजीपी एसआर मरडी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-05-2020
कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से हर मुद्दे पर अपनी बात कहने वाले डीजीपी सीताराम मरडी ने प्रदेश छोड़कर अपने राज्यों को जाने के लिए आवेदन कर रहे हजारों प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे राज्य छोड़कर न जाएं।
कहा कि जल्द राज्य में औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। अगर कोविड के डर से वे घर लौटना चाह रहे हैं तो याद रखना चाहिए कि यह वायरस लंबे समय तक नहीं जाने वाला है। ऐसे में इसका सामना एहतियात बरतते हुए करना चाहिए।
कहा कि पहली बार एक डॉक्टर व एचएचसी जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर वायरस की चपेट में आए हैं। ऐसे में लोगों को हर वॉरियर का आभारी होना चाहिए। ये अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार बिना छुट्टी सेवाएं दे रहे हैं।
डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में सही होने वालों की संख्या ज्यादा है। मास्क लगाने और उचित दूरी बनाकर रखने जैसे एहतियात बरतना जरूरी है। सरकारी व निजी कार्यालयों में भी थर्मल स्क्रीनिंग की जानी चाहिए।
दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और भीड़ व बैठक से बचना चाहिए। कुछ पढ़े-लिखे युवा अपने ज्ञान का दुरुपयोग कर कोविड जैसी गंभीर समस्या के दौरान भी धोखाधड़ी कर रहे हैं। लोगों से अपील की कि वे भी ऐसे ठगों से बचें।
लखनऊ के एक ट्रक चालक की ओर से मजदूरों को रोजाना निशुल्क खाना खिलाने का उदाहरण देकर डीजीपी ने कहा कि इस समय सभी को नि:स्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए।