हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ ने भी बढ़ाया माल भाड़ा

हिमाचल में डीजल पर मूल्य वर्धित टैक्स (वैट) बढ़ने से डीजल की कीमतों में 3 रुपये बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ ने भी माल भाड़ा बढ़ा दिया

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ ने भी बढ़ाया माल भाड़ा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन      09-01-2023

हिमाचल में डीजल पर मूल्य वर्धित टैक्स (वैट) बढ़ने से डीजल की कीमतों में 3 रुपये बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ ने भी माल भाड़ा बढ़ा दिया है।  

यूनियन ने छोटे ट्रक पर 90 पैसे और बड़े ट्रकों पर डेढ़ रुपये प्रति किमी भाड़ा बढ़ाने की बात कही है। यह भाड़ा 10 जनवरी से लागू होगा। बीबीएनआईए ने यूनियन के साथ पहले ही दाम बढ़ाने और घटाने को लेकर समझौता कर रखा है।

इसके मुताबिक एक रुपये डीजल के दाम बढ़ने पर छोटे ट्रक पर 30  पैसे और  बड़े ट्रक पर 50 पैसे भाड़ा बढ़ाया जाता है। इसी तरह से अगर डीजल के दाम एक रुपये कम होता है तो भाड़ा कम होता है। 

यूनियन के कोषाध्यक्ष वीर सिंह चंदेल ने बताया कि यूनियन में दो प्रकार के ट्रक हैं। इसमें छह टायर वाले ट्रक पर तीन रुपये डीजल के दाम बढ़ने से 90 पैसे बढ़ेंगे और 10 टायर वाले ट्रक पर डेढ़ रुपये प्रति किमी भाड़ा बढ़ेगा। 

प्रदेश में बढ़े डीजल के दामों से अब फिर अदाणी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के बीच विवाद उलझता नजर आ रहा है। डीजल के दाम बढ़ने से ट्रक ऑपरेटरों ने फॉमूर्ले के अनुसार तीन फीसदी इंपैक्ट लेने की बात कह दी है। हालांकि, अभी हिमकॉन की ओर से सरकार को रिपोर्ट दी जानी है। 

बता दें कि अदाणी समूह ट्रक ऑपरेटरों को छह रुपये प्रति टन मालभाड़ा देने की बात कर रहा है। जबकि, ट्रक ऑपरेटर वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्र में 10.58 रुपये में कार्य कर रहे थे। अगर इस रेट पर सहमति बनती है तो इंपैक्ट के अनुसार नया रेट 11.78 रुपये होगा।

बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में 10.38 रुपये प्रति टन गणना के अनुसार रेट दिया गया है। जिस पर ट्रक ऑपरेटर भी कार्य करने के लिए तैयार हैं। इस रेट पर दाम बढ़ने के बाद 11.58 रुपये भालभाड़ा प्रति टन प्रति किलोमीटर लिया जाएगा। 

उधर, ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया कि भाड़ा बढ़ाने पर बात की जाएगी क्योंकि सरकार ने तीन रुपये डीजल के दाम बढ़ाए हैं। अगर  हिमकॉन की रिपोर्ट में इसे शामिल कर दिया तो इस पर कोई विरोध नहीं होगा।