हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में आज से स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में बीटेक, बी फार्मेसी , एमटेक , एमबीए, एमसीए, बीआर्क सहित अन्य विषयों की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में आज से स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  09-06-2023
 
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में बीटेक, बी फार्मेसी , एमटेक , एमबीए, एमसीए, बीआर्क सहित अन्य विषयों की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 
 
 
9 जून से पात्र अभ्यर्थी काउंसलिंग का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके लिए पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। उन्होंने कहा कि बीटेक (लेटरल व डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (लेटरल व डायरेक्ट एंट्री), बीबीए , बीसीए, बीएससी एचएमसीटी , बीएचएमसीटी, बीआर्क , एमबीए , एमबीए पर्यटन, एमसीए , एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी और पीजी डिप्लोमा योग में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी , जिसके लिए 9 जून यानी आज से पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
 
 
उपरोक्त सभी स्नातक व स्नातकोत्तर विषय में प्रवेश के लिए पात्रता संबंधी जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर लगी सूचना विवरणिका में देख सकते हैं, जिसमें सभी विषयों में प्रवेश के लिए पात्रता का पूरा ब्यौरा दिया है। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) दी है, उन्हें भी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा बीटेक में डायरेक्ट एंट्री के लिए जेईई मेन परीक्षा देने वाले को भी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जल्द की उपरोक्त विषयों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा।