हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन शुरू : सुखविंदर सिंह सुक्खू

प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन शुरू हो चुका है और लोक निर्माण विभाग तथा आईपीएच के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी सरकार आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि सालों से चले आ रहे नियमों व व्यवस्था को परिवर्तित अथवा सुदृढ़ करने का कार्य शुरू किया जा चुका है

हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन शुरू  : सुखविंदर सिंह सुक्खू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     27-01-2023

प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन शुरू हो चुका है और लोक निर्माण विभाग तथा आईपीएच के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी सरकार आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि सालों से चले आ रहे नियमों व व्यवस्था को परिवर्तित अथवा सुदृढ़ करने का कार्य शुरू किया जा चुका है और इसका नमूना आईपीएस व लोक निर्माण विभाग में टेंडर आवंटन में बांधी गई समय सीमा के रूप में देखा जा सकता है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि सीमेंट उद्योग और ट्रक ऑपरेटर की समस्या को लेकर आज शाम उद्योग मंत्री व सचिव के साथ वे स्वयं पाठक करेंगे और समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी । 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश में विभागों में सालों से चली आ रही व्यवस्था व कानूनों में उचित बदलाव कर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिशें शुरू हो चुकी है और आईपीएस और लोक निर्माण विभाग मैं यह प्रक्रिया नजर आने लगी है। उन्होंने बताया कि अब टेंडर आवंटन और आवंटित टेंडर पर कार्य शुरू करने के लिए समय सीमा बांधी गई है। 

ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू किए जा सके मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार अब अन्य विभागों में स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी है मुख्यमंत्री ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीमेंट उद्योग और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चल रहे विवाद को लेकर सरकार गंभीर है और आज शाम वे स्वयं उद्योग मंत्री व सचिवों से विशेष बैठक करेंगे । 

इससे पूर्व आज सुबह शिमला के पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री से मिलने स्वयं राज्यपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री को गोवा में आयोजित होने वाले उनके बेटे के विवाह का निमंत्रण दिया ।