हिमाचल प्रदेश में सेलर्स के पास राशन की जमाखोरी पाई गई तो होगी कड़ी कार्रवाई
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 02-05-2021
प्रदेश में यदि किसी होल सेलर्स के पास राशन की जमाखोरी पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। राशन की जमाखोरी करने वालों पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की पैनी नजर है। इस समय जिला भर में चैकिंग अभियान चला हुआ है।
जिसके लिए ब्लॉकों में कार्यरत निरीक्षकों की हर दिन रिपोर्टिंग हो रही है। होम सेलर्स के पास राशन का कितना स्टॉक जमा है और कहीं निर्धारित से अधिक रेट की वसूली तो नहीं हो रही, इस पर भी विभाग की पूरी नजर है।
दूसरी ओर, स्टॉक रजिस्टर मैंटेन न करने पर पांच होम सेलर्स को शो कॉज नोटिस जारी कर जबाव तलब किया गया है। इस समय प्रदेश कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है और अन्य जिलों के साथ साथ बिलासपुर में भी हर दिन कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं।
ऐसे हालात में खाद्य आपूर्ति विभाग भी हर स्थिति से निपटने के लिए प्रयासरत है। हालांकि डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को हर माह निर्धारित राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है,
लेकिन आगामी दिनों में कहीं विकट परिस्थितियां पैदा होने पर राशन की उपलब्धता को लेकर भी विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है, इसलिए राशन की जमाखोरी न हो इस पर विभाग का पूरा फोकस है और होम सेलर्स को समय समय पर इस संदर्भ में आगाह भी किया जा रहा है।
इन दिनों सभी ब्लॉकों में चैकिंग कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके तहत होल सेलर्स के पास उपलब्ध राशन के स्टॉक पर नजर रखी जा रही है और उनसे पूरा फीडबैक भी लिया जा रहा है।
इसके साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं होल सेलर्स निर्धारित से अधिक रेट की वसूली तो नहीं कर रहे।
बता दें कि विभागीय अधिकारियों ने चैकिंग अभियान के दौरान पांच होल सेलर्स के पास खामियां पाई गई इसके तहत स्टॉक रजिस्टर मैंटेन नहीं किए गए थे
जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित कारोबारियों को शो कॉज नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। जबाव संतोषजनक न पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर, इस संदर्भ में बात करने पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बिलासपुर में कार्यरत जिला नियंत्रक बृजेंद्र सिंह पठानिया ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कार्यरत सभी निरीक्षकों को होल सेलर्स के पास उपलब्ध राशन के स्टॉक की चैकिंग कर रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वह खुद भी लगातार ब्लॉकों के दौरे कर होल सेलर्स के पास उपलब्ध राशन स्टॉक पर फीडबैक ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राशन की जमाखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि इस समय देश और प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहे हैं।
ऐसे हालात में हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि कहीं पर भी राशन की कमी न हो। उन्होंने बताया कि पांच होल सेलर्स को स्टॉक रजिस्टर मैंटेन न करने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
बृजेंद्र पठानिया ने यह भी बताया कि डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है और जिन उपभोक्ताओं को पिछले माह दालें नहीं मिल सकी थी वह कोटा भी मई के पहले हफ्ते देना शुरू कर दिया गया है।
इसके अलावा गोदामों में दालों की अस्सी फीसदी खेप पहुंच चुकी है और शेष खेप भी जल्द पहुंच जाएगी। उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी पेश आने नहीं दी जाएगी।