करगाणु पंचायत के करोड (पलाशला) गांव के पास विश्व की एक अनूठी तंत्रपीठ की होगी स्थापना

करगाणु  पंचायत के करोड (पलाशला) गांव के पास विश्व की एक अनूठी तंत्रपीठ की होगी स्थापना

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 10-06-2022

राजगढ विकास खंड के करगाणू पंचायत के पलाशला गांव के साथ करोड नामक स्थान लगभग 90 करौड की लागत से वैदिक गूरूकुलम व एक तंत्रपीठ की स्थापना की जाएगी। 
 
बटुक भैरव जयंती के शुभ अवसर पर काली मठ फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में काली मठ मंदिर, गाँव करोड  में परम पूज्य गुरुदेव जगतगुरु पंचानंद गिरी  महाराज के आशीर्वाद एवं प गुरुदेव शरभेश्वरा नंद भैरव  महाराज के सानिध्य में  प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  डॉ. राजीव सेजल के कर कमलो द्वारा काली मठ मंदिर में शिवलिंग के रूप में बटुक भैरव व धूना की स्थापना की गयी। 

इस मौके  पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के स्वाथ्य एवं खुशहाल जीवन के लिए मठ में स्थित शिवलिंग का पुष्पों, बिल्वपत्रों एवं फलों द्वारा पुरे विधि विधान से जलाभिषेक किया गया। मंदिर में धुने की स्थापना जगतगुरु  पंचानंद गुरु जी महाराज द्वारा किया गया।

इस ख़ास मौके पर देश के कोने कोने से आये प्रसिद्ध संगीतकारों ने वहा आये सैकड़ो भक्तों का मन मोह लिया भजनो के आनंद की आभा से तन मन झंकृत हो उठा श्रद्धा की बयार में मन ओत प्रोत हो रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बाबा भोलेनाथ स्वयं ही इस पवित्र स्थान पर विराजमान हो। 

मंदिर परिसर बाबा भोलेनाथ और माँ काली के जयकारों से गूंज उठा आसपास का वातावरण इतना भक्तिमय हो गया की ऐसा अलौकिक अनुभव आजतक हुआ ही न हो। भ

काली मठ की स्थापना की इस शुभ घडी में ट्रस्ट द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने माँ का प्रसाद  ग्रहण किया। इस अवसर पर देश के कोने कोने से भक्तगण आए। 

इस मौके पर संस्था के सचिव अजय भाटीवाल ट्रस्टी आदि नंदिनी, अनिल शर्मा, विनोद शर्मा, कैलाश शर्मा, शिवानंद भैरव, जीतेन्द्र चंदेल, भूपेंद्र शर्मा, संजीव कुमार,  वेद प्रकाश, पंचायत प्रधान विद्यानंद शर्मा आदि मौजूद रहें।