हरियाणा के कुरुक्षेत्र से शिमला घूमने आए दो पर्यटकों से चिट्टा बरामद 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से शिमला घूमने आए दो पर्यटकों से चिट्टा बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   28-06-2021

कोरोना की बंदिशें हटने के बाद राजधानी शिमला में पर्यटकों का जमाबड़ा लग गया है। इस वीक एंड पर राजधानी के तमाम होटल पर्यटकों से भरे रहे। पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय पुलिस भी चौकस हो गई है। 

पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से शिमला घूमने आए दो पर्यटकों से मादक पदार्थ चिट्टा बरामद किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार देर रात ढली पुलिस की एसआईयू टीम ने शक के आधार पर ढली चौक पर पर्यटकों की एक कार को जांच के लिए रुकवाया। 

इस दौरान कार में बैठे दो युवक पुलिस कर्मियों को अपने सामने देखकर घबरा गए। युवकों के बदले हुए हाव-भाव देखकर पुलिस ने शक के आधार पर कार की चैकिंग करना शुरू की और कार के डैशबोर्ड से 44.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।   

आरोपियों की पहचान गौरव (27) और विकी (28) निवासी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र राज्य हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।