यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-11-2020
विजिलेंस ब्यूरो की वेबसाइट पर पूर्व सैनिक की एक चिट्ठी सार्वजनिक की गई है, जिसमें लिखा है कि कांग्रेस तो करप्ट थी ही, लेकिन हिमाचल में भाजपा में भी टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलने वाले बहुत हैं। आगे लिखा है कि अब किस पार्टी पर भरोसा करें। केजरीवाल की पार्टी है, आप ही बताएं। इन पूर्व सैनिक कांशी राम ने केंद्रीय सतर्कता आयोग से आरटीआई में जानकारी मांगी है।
उन्होंने इसकी प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजी है। नगरोटा बगवां के पूर्व सैनिक कांशी राम के इस अजीबोगरीब आरटीआई आवेदन को विजिलेंस ब्यूरो ने अपनी वेबसाइट पर डाला है। इस बारे में आवेदक ने केंद्रीय सतर्कता आयोग से कुछ जानकारी मांगी है। जिसे बाद में सीबीआई के नई दिल्ली स्थित कार्यालय के अतिरिक्त महानिरीक्षक ने बतौर केंद्रीय जनसूचना अधिकारी विजिलेंस ब्यूरो के जनसूचना अधिकारी को भेजा है।
उधर, विजिलेंस ब्यूरो ने इस पत्र को अपनी वेबसाइट पर लिंक में डालकर साझा किया है। इस पत्र में और भी बहुत सी ऐसी बातें हैं। ब्यूरो ने सीबीआई की चिट्ठी और आवेदक की ओर से केंद्रीय सतर्कता आयोग को भेजा गया पत्र दोनों ही सार्वजनिक किए हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग को भेजे गए आरटीआई पत्र में सूचना से संबंधित 16 बिंदुओं को स्पष्ट किया गया है।
आवेदक ने ट्रेनी हाउस कीपिंग की भर्ती के नियमों में गड़बड़ी से संबंधित सूचना मांगी है, जिसमें आरक्षित वर्गों को इस पद के लिए अयोग्य करार देने की साजिश रचने का आरोप हैं। सीबीआई नई दिल्ली के सहायक महानिरीक्षक ने विजिलेंस ब्यूरो शिमला को लिखा है कि यह मामला उसी के अधिकार क्षेत्र का है तो इसीलिए यह दरख्वास्त उसे डाली जाती है। अगर यह मामला किसी और पब्लिक अथारिटी से जुड़ा हो तो इसे उसे भेजा जाए।