हिमाचल में अगले 48 घण्टों तक मौसम दिखायेगा कड़े तेवर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एंकर: हिमाचल प्रदेश में अभी लोगों को मौसम से राहत मिलने के आसार नही है।प्रदेश में मानसून एक बार फिर कड़े तेवर दिखा सकता है।अगले 48 घण्टों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-08-2022
एंकर: हिमाचल प्रदेश में अभी लोगों को मौसम से राहत मिलने के आसार नही है।प्रदेश में मानसून एक बार फिर कड़े तेवर दिखा सकता है।अगले 48 घण्टों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।प्रदेश में इस वर्ष मानसून की इस बारिश में करीबन 249 जिंदगियां लील हो गयी है।
वहीं करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।मौसम विभाग ने आज कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट भी जारी किया है जिसके चलते मंडी, शिमला , कांगड़ा तथा शिमला जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।राजधानी शिमला में आज सुबह से ही रुक रुक कर वर्षा का दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अभी प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहेगा।प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है इसके चलते आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा।,
किन्नौर,शिमला,मंडी,हमीरपुर,कांगड़ा तथा कुल्लु जिला के लिए विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।उन्होंने कहा कि अगले 48 घण्टों के लिए विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है तथा एक दो स्थानों पर भारी से भी अधिक वर्षा होने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है।
इस दौरान भूस्खलन ,बाढ़, तथा विज़िबिलिटी कम होने की संभावना है।जिसके चलते नदी नाले उफान पर रह सकते है तथा लोग इन क्षेत्रों के किनारे न जाएं।डॉ सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आज के लिए मंडी,हमीरपुर,शिमला तथा कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जिस कारण इन क्षेत्रों में भारी से अधिक बारिश हो सकती है। 26 व 27 अगस्त के बाद बारिश के क्रम में गिरावट आ सकती है।