हिमाचल में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति : गोविंद सिंह ठाकुर 

हिमाचल में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति : गोविंद सिंह ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   31-08-2020

हिमाचल के कुल्लू जिला मुख्यालय में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर  ने हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीनियर सैंकडरी बॉयज स्कूल ढालपुर कुल्लू में पहुंचने पर विभिन्न अध्यापकों के संघों ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। 

इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल भीम कटोच ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को कुल्लवी शॉल, टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजकीय अध्यापक संघ द्वारा डोनेट ए मोबाइल एक्सपर्लोअर दा चाइलड मुहिम के तहत 6 गरीब बच्चों फोन भेंट किए। 

सीएडंवी शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को मांग पत्र भेंट किया। जिसमें नए खोले गए स्कूलों और अपग्रेडेशन स्कूलों में कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षकों के पदों को बनाने की मांग रखी। 

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मंजरी नेगी, उच्च शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सीता राम बसंल सहित शिक्षा विभाग के प्रिसिंपल व स्टाफ मौजूद रहे। 

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिला में हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ ने एक मुहिम छेड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी जल्द नई शिक्षा नीति लागू होगी। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए गोद लें। ताकि जिला में पढ़ने वाले गरीब छात्रों का भविष्य संवारने में योगदान दिया जा सके।