15 बुजुर्गों की बस को हरी झड़ी के बाद दौड़ने लगेगा यातायात
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-10-2020
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी नॉर्थ पोर्टल में निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर 15 बुजुर्ग यात्रियों को साउथ पोर्टल की तरफ रवाना करेंगे। यात्रियों को निगम की तरफ से मोदी उनके छपे फोटो वाले टिकट भी देंगे।
निगम के आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि बस को सजाने के बाद इसे एनएसजी के हवाले कर दिया है। इसके बाद शनिवार शाम से ही अटल टनल होकर आम वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह नौ बजे मनाली पहुंचेंगे।
पीएम को दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी कड़ी नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को डॉग स्क्वायड से सासे हेलीपैड, भुंतर एयरपोर्ट तथा मोदी की जनसभा स्थलों की जांच की गई। मोदी के दौरे के लिए एसपीजी और सुरक्षा एजेंसियों ने महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
शनिवार को सासे हेलीपैड से सोलंगनाला होते हुए पीएम के काफिले की फिर से रिहर्सल की गई। लाहौल के सिस्सू तक हुई रिहर्सल में करीब 30 गाड़ियों का काफिला शामिल था। पुलिस के साथ एसपीजी ने पूरे इलाकों को सील कर दिया है।
बाहर से आने वाली गाड़ियों को एंट्री नहीं दी जा रही है। हालांकि, पीएम मोदी का हेलीकाप्टर मनाली के सासे में उतरेगा। बावजूद इसके एसपीजी ने प्रोटोकाल के हिसाब से भुंतर एयरपोर्ट को भी विकल्प के रूप में तैयार रखा गया है। यहां भी एसपीजी ने कड़ी निगरानी रखी है। डॉग स्क्वायड से भी चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया गया।