हिमाचल में आजऔर कल एक-एक लाख लोगों का वेक्सीनेशन का रखा लक्ष्य
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-07-2021
प्रदेश में 30 और 31 जुलाई को एक-एक लाख लोगों को कोरोना के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीन की अधिक उपलब्धता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीके लगाने का लक्ष्य 25 हजार तक बढ़ाने का लिया है।
इससे पहले प्रदेश में 75 हजार लोगों को प्रतिदिन टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन कम ही लोग टीका लगाने आगे आ रहे हैं। विभाग के पास टीकों का अधिक स्टॉक होने के कारण 30 और 31 जुलाई को 18 साल से 44 साल तक की आयु वाले एक-एक लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
विभाग के पास इस समय चार लाख से ज्यादा टीकों का स्टॉक उपलब्ध है। प्रदेश में 17 लाख से अधिक लोगों को लगनी है। अभी कोरोना के टीके की पहली डोज प्रदेश में इस समय 49 लाख 39 हजार 632 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके है।
इसमें से 37 लाख 12 हजार 361 लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। प्रदेश में अभी 17 लाख 87 हजार 39 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगनी है। इस लक्ष्य को जल्दी जल्दी हासिल करने के लिए विभाग ने आज और कल टीके लगाने के लक्ष्य को बढ़ाया है।
प्रदेश में चयनित 55 लाख लोगों को अब 31 जुलाई नहीं 15 अगस्त तक कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा। इस टारगेट को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने लक्ष्य को 15 दिन और बढ़ा दिया है।
केंद्र से अगर विभाग को टीके की सप्लाई सचारू रूप से मिलती रहेगी विभाग बढ़ी हुई डेट तक इस लक्ष्य को हासिल करेगा। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि आज और कल एक एक लाख लोगों को टीके लगाने को कहा गया है। केंद्र से जैसे-जैसे टीके की सप्लाई होती रहेगी, वैसे वैसे इसे बढ़ाया जाएगा।