स्कूल के ताले तोड़कर लाखों के कंप्यूटर ले गए शातिर

स्कूल के ताले तोड़कर लाखों के कंप्यूटर ले गए शातिर
स्कूल के ताले तोड़कर लाखों के कंप्यूटर ले गए शातिर

स्कूल के ताले तोड़कर लाखों के कंप्यूटर ले गए शातिर

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के नजदीक स्कूल के ताले तोड़कर चोर कंप्यूटर लेकर रफू चक्कर हो गए हैं।

जानकारी अनुसार चोर सरस्वती विद्या मंदिर माजरा के ताले तोड़कर कंप्यूटर ले गए।

4 माह के अंदर यह दूसरी चोरी है इलाके में चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं परंतु पुलिस अभी तक कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं कर सकी है। वहीं क्षेत्र में नशेड़ी चोर छोटी-मोटी चोरियों को भी वारदात देते आ रहे हैं।

पुलिस इन पर लगाम लगाने में असफल साबित हुई है। चोरी की वारदातों से क्षेत्र के लोग दहशत में है तथा लोगों ने पुलिस अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं इस लाखों की चोरी ने क्षेत्र में लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दहशत पैदा कर दी है।

वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे ना होने व चौकीदार ना होने का बहाना कर अपना पीछा छुड़वाने में जुटी हुई है।

लोगों का कहना है कि यदि उन्होंने खुद ही सीसीटीवी लगवाने तथा चौकीदार रखने का प्रबंध करना है तो पुलिस पुलिस थाना किस लिए खोला गया है।

यह वारदात पुलिस थाना माजरा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई है कंप्यूटर प्रिंसिपल के ऑफिस में रखे गए थे।

जिस के ताले तोड़े गए स्कूल प्रबंधक सतीश अग्रवाल व प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक कंप्यूटर चोरी की वारदात माजरा पुलिस को दी है। पहले भी कंप्यूटर चोरी हुआ था।

संपर्क करने पर माजरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ सेवा सिंह ने कहा कि अभी मामले में जांच की जा रही है तथा उसके बाद ही एफआईआर दर्ज की जा सकेगी।