अब भगवान रघुनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु व सैलानी मंदिर पर प्रवेश पर रोक

अब भगवान रघुनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु व सैलानी मंदिर पर प्रवेश पर रोक
अब भगवान रघुनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु व सैलानी मंदिर पर प्रवेश पर रोक

अब भगवान रघुनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु व सैलानी मंदिर पर प्रवेश पर रोक

हिमाचल के कुल्लू में पर्यटक और श्रद्धालु अब अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय श्रद्धालु भी ग्रुपों में मंदिर नहीं जा सकेंगे।

भगवान रघुनाथ जिले के करीब 365 देवी-देवताओं के आराध्य देवता हैं। इनके दर्शन करने के लिए रोजाना श्रद्धालु पहुंचते हैं। इनमें सैलानियों के साथ बाहर से लोगों की संख्या भी काफी रहती है।

विदेशी पर्यटक भी आते हैं। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के चलते जिले के देवी-देवता दुनिया भर में विख्यात हैं।

भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बाहरी लोगों के साथ सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मंदिर में सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु आ सकते हैं, वह भी एक या दो की संख्या में।

समूह में किसी भी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगले सप्ताह से चैत्र नवरात्र आरंभ होने वाले हैं।

ऐसे में उन्होंने स्थानीय श्रद्धालुओं से भीड़ या ग्रुप में न आने की अपील की है। आने वाले दिनों में और भी कदम उठाए जा सकते हैं।