हिमाचल में इंडोर-आउटडोर खेल परिसरों के निर्माण पर खर्चे जाएंगे 20 करोड़ : महेन्द्र सिंह ठाकुर
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जय राम सरकार राज्य में खेलों के लिए ढांचागत विकास पर बल दे रही है, ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा हो
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 21-07-2022
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जय राम सरकार राज्य में खेलों के लिए ढांचागत विकास पर बल दे रही है, ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा हो। इस वित्त वर्ष में हिमाचल में इंडोर और आउटडोर खेल परिसरों के निर्माण पर 20 करोड़ रुपये खर्चे जाएंगे।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में तौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बाले रहे थे। इस प्रतियोगिता में लड़कों की 15 और लड़कियों की 11 टीमों के लगभग 400 खिलाडि़यों व सहायक स्टाफ ने भाग लिया ।
लड़कियों के वर्ग में फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट की टीम नेे जिला कांगड़ा को बेहद कड़े व रोमांचक मुकाबले में 58-56 के अंतर से हराया। तीसरा स्थान सिरमौर जिला को मिला। जबकि लड़कों के वर्ग में फाइनल मैच में हमीरपुर जिला ने ऊना जिला को 75-62 के अंतर से हराया।
जलशक्ति मंत्री ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना, हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी किया।