कार सवार से 63 किलो अफीम का डोडा बरामद , जाँच में जुटी पुलिस 

कार सवार से 63 किलो अफीम का डोडा बरामद , जाँच में जुटी पुलिस 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 15-12-2020
 
हिमाचल की मंडी पुलिस ने सोमवार आधी रात को एक आरोपी को 63 किलो अफीम डोडे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का दूसरा साथी रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
 
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना औट की टीम चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास नाके पर मौजूद थी। कुल्लू की तरफ से एक इनोवा कार तेज गति से आई और नाके को तोड़ती हुई रफूचक्कर गई। पुलिस टीम ने इस संदर्भ में सदर थाना पुलिस टीम को सूचना दी।
 
सदर थाना पुलिस की टीम ने भ्यूली पुल के पास नाका लगा दिया। जैसे ही यह इनोवा कार भ्यूली पुल के पास पहुंची तो चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ ली। इतने में औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी पुलिस टीम के साथ कार का पीछा करते हुए मंडी की तरफ आए।
 
आरोपी कार सहित दोनों पुलिस टीमों के बीच में फंस गया। इतने में कार चालक ने कार को चलता हुआ छोड़कर भागने की कोशिश की। एक को पुलिस ने मौके पर धर दबोचा लेकिन दूसरा मौके से फरार हो गया।
 
आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और डीएसपी एलआर अनिल पटियाल भी मौके पर पहुंचे। कार की तलाशी ली तो उसमें से 5 बोरियां बरामद हुईं। इनमें अफीम के डोडे थे।
 
कार का नंबर डीएल 4सी एई 3047 है और पकड़ा गया आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी जतरौली जिला लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।