हिमाचल में करदाताओं की डिपो में राशन पर मिलने वाली सब्सिडी को किया बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-09-2020
हिमाचल में करदाताओं की डिपो में राशन पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद किया गया है। फिलहाल यह सब्सिडी 1 साल के लिए बंद है।
कोरोना के चलते एपीएल उपभोक्ताओं की भी सब्सिडी कम की गई है। तेल में 5, दालों में 10 और चीनी में 6 रुपये की सब्सिडी कम की है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक लखविंद्र राणा की ओर से पूछे गए लिखित प्रश्न के उत्तर में दी।
मंत्री ने कहा कि बीपीएल में आने के लिए सालाना आय का दायरा बढ़ाया गया है। इसे 45 हजार किया गया है। इससे प्रदेश में 1 लाख 50 हजार लोग बीपीएल की श्रेणी में आएंगे।
रेणुका डैम प्रोजेक्ट को लेकर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। प्रोजेक्ट का मामला अब आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के पास है। समिति की मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
रेणुका के विधायक विनय कुमार के सवाल का लिखित जवाब सदन पटल पर रखते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रोजेक्ट का कार्य बजट आवंटित होते ही कर शुरू कर दिया जाएगा।
प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार 5982 करोड़ रुपये और प्रदेश सरकार 50.91 करोड़ की राशि वहन करेगी। उन्होंने बताया कि परियोजना प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए राज्य विद्युत निगम ने 417 बीघा भूमि खरीद कर ली है।
259 विस्थापित परिवारों में से 127 परिवारों में से विकल्प पत्र प्राप्त हो गए हैं। 132 परिवारों के विकल्प पत्र अपेक्षित हैं।