हिमाचल में कोरोना के 24 नए केस, नालागढ़ में रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा व्यक्ति निकला पॉजिटिव

हिमाचल में कोरोना के 24 नए केस, नालागढ़ में रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा व्यक्ति निकला पॉजिटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-08-2020
 

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले आए हैं। चंबा में 14, कांगड़ा में छह समेत शिमला,सोलन ,मंडी और हमीरपुर में एक-एक मामला आया है। सुबह चंबा जिले में एक साथ 14 नए कोरोना मरीज आए हैं।

सभी धड़ोग मोहल्ला के निवासी हैं और पहले पाॅजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि सरकार के दिशा-निर्देश संबंधी मानदंड पूरा करने वाले 60 वर्ष से कम आयु वाले संक्रमितों को होम आईसोलेशन का भी विकल्प दिया जाएगा। होम आईसोलेशन के लिए अलग कमरा, वाॅशरूम जरूरी है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 143 हो गई है।

वहीं शिमला जिले के पुराना जुब्बल में भी एक मामला आया है। बिहार से 29 जुलाई को पहुंचे मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में भी छह नए मामले आए हैं। नूरपुर का 70 वर्षीय बुजुर्ग व उसकी आठ साल की पोती पॉजिटिव पाई गई है। दोनों को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। मटौर, लग बधाना नलेटी से चार नए मामले आए हैं।  जिले में मंगलवार को 16 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। 

वहीं, सोलन के नालागढ़ में रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपनी, पत्नी और बेटी की कोविड रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान संक्रमित ने स्वास्थ्य विभाग को खूब छकाया। अस्पताल में डेढ़ घंटा हंगामा होता रहा। इसके चलते ओपीडी बंद करनी पड़ी। संक्रमित बेटी की चंडीगढ़ में सर्जरी होने से पहले जांच के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचा था। 

मंडी के बल्ह में भी एक मामला आया है। हमीरपुर जिले में एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।  गांव उसनाड कलां का रहने वाला युवक चार अगस्त को बद्दी से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर इस युवक को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 370 पहुंच गया है।

वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी 68 पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3487 पहुंच गया है। 1211 सक्रिय मामले हैं। 2231 मरीज ठीक हो गए हैं। मंगलवार को 26 और मरीज ठीक हो गए हैं। 26 राज्य के बाहर चले गए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 16 जानें जा चुकी हैं।