हिमाचल में चार और मरीजों ने जीती कोरोना की जंग, अब 32 सक्रिय मामले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-05-2020
हिमाचल में शनिवार देर शाम को चार और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्र के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार इन्हें अब जल्द अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जाएगा।
ठीक हुए दो मरीज चंबा, एक मंडी और एक शिमला में पॉजिटिव पाया गया था। अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 32 रह गई है। 39 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
वहीं मंडी जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है। कोरोना से तीन की मौत हुई है। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 29773 लोगों को निगरानी में रखा गया।
इनमें से 8689 ने 28 दिनों की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और स्वस्थ हैं।राज्य में अब तक कोरोना वायरस को लेकर 16431 से अधिक लोगों की जांच की गई है। हिमाचल में कोरोना वायरस के अब कुल 78 मामले आ चुके हैं।