हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-07-2021
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम मिलाजुला रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। सात से नौ जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट है। सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा।
ऊना में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार रात को धर्मशाला, सरकाघाट और पालमपुर सहित कई क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सोमवार को धूप खिली।
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 35.2, बिलासपुर 35.0, हमीरपुर 34.8, सुंदरनगर-भुंतर 33.6, चंबा 32.7, सोलन 32.5, नाहन 31.0, धर्मशाला 28.0, कल्पा 25.6, शिमला 25.5 और डलहौजी-केलांग में 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
रविवार रात को धर्मशाला में 59, सरकाघाट 43, पालमपुर 40, जोगिंद्रनगर 34, सुंदरनगर 31, बजौरा 27, मंडी 26, डलहौजी 24, रेणुका 20, तीसा 19, नयनादेवी-चंबा 18, मनाली 16, बैजनाथ 15, हमीरपुर 13, झंडूता 10, भुंतर 9, पंडोह 6 और शिमला में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
रविवार रात को ऊना में न्यूनतम तापमान 26.4, नाहन 25.9, कांगड़ा 22.0, हमीरपुर 24.8, बिलासपुर 24.5, धर्मशाला 19.8, सोलन 19.4, शिमला 17.2, चंबा 18.8, कल्पा 11.4, डलहौजी 12.5 और केलांग में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।