कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और डबल इंजन की सरकार बेरोजगारी और महंगाई ही दे रही है। मनकोटिया अपना बूथ बनेगा मजबूत को लेकर परागपुर के पोलिंग बूथ में आयोजित बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व गांववासियों को संबोधित कर रहे थे।
एससी सेल के अध्यक्ष संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार सोनी, मोनू पटियाला, हरभजन सिंह भाटिया व मार्गदर्शन सिपहिया ने पोलिंग बूथ कार्यकारिणी का गठन किया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए। सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा की महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। पेट्रोल 100 रुपये गैस 940 रुपये सरसों का तेल 200 रुपये हो गया हैं।
लोग झूठे जुमले बाजों को कोस रहे हैं यह डबल इंजन की सरकार झूठे जुमलों के बल पर सत्ता में आई है। इन जुमले वालों ने कहा था युवाओं को एक करोड़ नौकरियां देंगे। अब लोगों और युवाओं ने मन बना लिया है।
इस बार के विधानसभा चुनावों में इस सरकार को जड से उखाड़ फेंकना है। मनकोटिया ने कहा की जो सालाना इनकम सर्टिफिकेट बनता है उसकी तह सीमा सरकार को 35 हजार से बढ़ाकर एक लाख तक करनी चाहिए।
जिस से सभी गरीब लोगों का भला हो सके किसी की भी आय 35 हजार रुपये नहीं बन रही है तथा सरकार की तय सीमा में लोगों की आय 35 हजार रुपये नहीं बन रही है तो नोबत लड़ाई झगड़े तक पहुंच जाती है। लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है।