हिमाचल में 9 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार, येलो अलर्ट जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-08-2021
हिमाचल में 9 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की और से इस संबंध में चेतावनी जारी की गई है, जबकि 5 अगस्त तक राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
24 घंटों के दौरान केलांग का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। ऊना सबसे ज्यादा गर्म रहा है। कुछ स्थानों पर बारिश भी रिकार्ड हुई है। राजधानी शिमला में दोपहर एक बजे के बाद अचानक ही बारिश शुरू हो गई।
हिमाचल में अभी मॉनसून सक्रिय है। इसी को लेकर लोगों और जिला प्रशासन को एडवाइजरी भी जारी की गई है कि लगातार बारिश और भारी बारिश के कारण हो रहे भू-स्खलन और पेड़ों के गिरने की घटना हो सकती है। ऐसे में लोग नदी, नालों किनारे न जाएं।
नूरपुर-जोगिंद्रनगर, नारकंडा में 26-26 एमएम, कोठी में 23, सरकाघाट में 22, कसौल में 20, पांवटा साहिब-गोहर में 19-19, देहरा में 18, पछाड़ में 16, पंडोह में 15, पालमपुर-नादौन और कुफरी में 13-13 मिलीमीटर जबकि बैजनाथ, सोलन व सुंदरनगर में 12 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।