यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 08-12-2021
एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ग्राम पंचायत पंडोगा के क्यारियां मोहल्ला में लगभग डेढ़ करोड़ से बनने वाली सिंचाई योजना का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार हर खेत को जल मुहैया करवाने के लिए प्राथमिकता पर कार्य कर रही है ताकि किसानों को अपने खेतों में लहलहाती और अच्छी पैदावार वाली उपज प्राप्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके।
उन्होंने कहा कि पंडोगा में इस योजना के बनने से 800 कनाल भूमि को सिंचाई योग्य जल उपलब्ध होगा। प्रो. राम कुमार ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ से 13 सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों को चार पेयजल योजनाओं की सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि पंडोगा में पेयजल भंडारण के लिए 5 ओवरहैड टैंक बनाए जा रहे हैं जिनका निर्माण कार्य आने वाले दो महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके अलावा 70 लाख रुपये की लागत से विभिन्न संपर्क सड़कों का निर्माण, 30 लाख से खेल मैदान और 40 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, जिला परिषद सदस्य ओमकार नाथ, ग्राम पंचायत प्रधान गुरविंदर गोल्डी, उप प्रधान गुरपाल, कृष्णा देवी रक्षा देवी, आशा देवी, रानी देवी, सुरजीत कौर, रवि दत्त, राम प्यारी, बलवीर सिंह, सागर सिंह, रवि दत्त, कहर सिंह, श्याम सुंदर ,नवीन कुमार,महेश कुमार , रणयोध सिंह, चैन सिंह,यमुना दास उपस्थित थे।