हमीरपुर अस्पताल में चीरे-टांके और दूरबीन से छेद के बिना रसौली का सफल ऑपरेशन
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर के महिला एवं प्रसूति विभाग के डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से एक महिला की बच्चेदानी की रसौली का ऑपरेशन करने में सफलता हासिल की
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 21-05-2022
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर के महिला एवं प्रसूति विभाग के डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से एक महिला की बच्चेदानी की रसौली का ऑपरेशन करने में सफलता हासिल की है।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने बताया कि महिला एवं प्रसूति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. श्याम सूद और सहायक प्रोफेसर डॉ. मोनिका ठाकुर की टीम ने नॉन डिसेंट हिस्टेरेक्टॉमी तकनीक से यह ऑपरेशन किया है।
इस अत्याधुनिक तकनीकी में मरीज के पेट में कोई भी चीरा नहीं लगाया जाता है और न ही दूरबीन से पेट पर छेद करना पड़ता है। इस तकनीक से ऑपरेशन के बाद मरीज बहुत जल्दी ठीक होकर घर जा सकता है।
प्रधानाचार्य ने इस अत्याधुनिक तकनीक से सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कॉलेज प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।