हार्ट अटैक से अभिनेता व फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन 

अभिनेता व फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को निधन हो गया है।  बताया जा रहा है कि 66 साल के सतीश कौशिक को एक रोड ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन

हार्ट अटैक से अभिनेता व फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली      09-03-2023

अभिनेता व फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को निधन हो गया है।  बताया जा रहा है कि 66 साल के सतीश कौशिक को एक रोड ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 

कौशिक के निधन की खबर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा। सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी। 

कौशिक ने फिलिप्स टॉप टेन नाम के एक टीवी काउंटडाउन शो की एंकरिंग की है, उन्होंने कॉन्टिलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित सब टीवी के द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा में नवाब जंग बहादुर की मुख्य भूमिका निभाई। सतीश कौशिक स्टार प्लस के सुमित संभाल लेगा में भी नजर आए थे। 

इसके अलावा वो ‘मिस्टर इंडिया’ और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे।  एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं।