हरियाणा ने रोकी गेहूं के भूसे की सप्लाई , पशु पालक परेशान , एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

उपमण्डल पांवटा साहिब में सोमवार को दूध उत्पादक संघ ने एसडीएम विवेक महाजन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा

हरियाणा ने रोकी गेहूं के भूसे की सप्लाई , पशु पालक परेशान , एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  25-04-2022
 
उपमण्डल पांवटा साहिब में सोमवार को दूध उत्पादक संघ ने एसडीएम विवेक महाजन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। दूध उत्पादक संघ के प्रधान , उपप्रधान , सचिव व अन्य दूध उत्पादकों का कहना है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा से अचानक दुधारू पशुओं के लिए प्रयोग होने वाले गेहूं के भूसे पर हिमाचल में आने पर रोक लगा दी है। अब ऐसे में हम लोग क्या करें।
 
 पशुओं को यूं ही सड़कों पर नही छोड़ सकते, भूखा भी नही मार सकते अब इस समस्या का समाधान निकाला जाए। हिमाचल प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि हरियाणा से अचानक गेहूं का भूसा आना बंद हो गया हो। दूध उत्पादक संघ में मांग की है कि जल्द ही समस्या पर उचित कार्यवाही हो अन्यथा इस समस्या के गम्भीर परिणाम होंगे। 
 
वहीं एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कहा की शीघ्र ही हरियाणा सरकार से बात की जाएगी ताकि समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वहां पर धार 144 भी लगाई गई है। इस विषय पर अध्ययन किया जाएगा और डीसी हरियाणा के साथ बातचीत हुई है तो वो भी तय किया जाएगा  व सरकार से बातचीत करनी है तो सरकार से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। 
 
विवेक महाजन ने कहा शीघ्र ही सरकार तक बात पहुंचाने की कोशिश रहेगी,ताकि पशु भूखे न रहे।