अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 16-12-2021
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए 2 ट्रैक्टर के चालान कर 37 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के भंगाणी में बड़े जोरों पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी बस्तीराम, वनरक्षक बलबीर , कपिल, धनवीर व वनकर्मी सुंदरलाल , मोहीराम , किशन आदि ने भंगाणी नदी में छापेमारी की।
वन विभाग की टीम को देखकर खनन करने वालें ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गये। वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर दो ट्रैक्टर को दबोच लिया। वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर के चालान कर 37 हजार रुपये का जुर्माना किया है।
उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कारवाई करते हुए दो ट्रैक्टर के चालान कर 37 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।