हर्षवर्धन चौहान ने सिविल अस्पताल के लिए लगभग 23 लाख का बजट किया पारित

 हर्षवर्धन चौहान ने सिविल अस्पताल के लिए लगभग 23 लाख का बजट किया पारित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई    05-09-2020

रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल  शिलाई की बैठक समिति के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान कीअध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सिविल अस्पताल के लिए लगभग 23 लाख का बजट पारित कर दिया।

शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय सिलाई में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन और संवर्धन चौहान ने की बैठक में खर्च किए गए बजट पर चर्चा की गई तथा खंड चिकित्सा अधिकारी सिलाई ने सदस्य सचिव एसडीएम सिलाई के माध्यम से वित्तीय वर्ष 21-22 के लिए बैठक में 22 लाख 93 हजार 789 का बजट अनुमोदित किया। 

जिसे बैठक में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया बैठक में अस्पताल की विभिन्न समस्या पर विचार किया गया, बैठक में वित्तीय वर्ष 1920 के हाईवे पर चर्चा की गई। 

इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एवं सिलाई के स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान ने विधायक निधि से अस्पताल के लिए एक एंबुलेंस के लिए बजट देने की घोषणा की एंबुलेंस 108 की कामना करने के समय कार्य करेगी। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी शिलाई निसार अहमद, जिला परिषद सदस्य प्रताप सिंह तोमर, तहसील कल्याण विभाग के राकेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।