हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का मिले लाभ : गोविंद ठाकुर
शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं के लिये बनाई गई अनेकों योजनाओं से उनका समाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 24-08-2022
शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं के लिये बनाई गई अनेकों योजनाओं से उनका समाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित हुआ है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल को विकास के शिखर पर पहुंचाया है। महिलाओं को 50 प्रतिशत किराया छूट, बिजली 125 यूनिट तक मुफ़्त, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ़्त जैसी योजनाओं से आम आदमी को सीधे तौर पर लाभ मिला है।
उन्होंने कहा जिला में रीवर राफिटंग, पैरा ग्लाईडिंग, स्कीइंग जैसी अनेक साहसी गतिविधियां की जा रही हैैं प्रदेश सरकार इन्हें बढ़ावा दे रही है जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर मिल रहे हैं।लग घाटी को नई राहें, नई मंजिलें में विकसित किया जा रहा है।
इसपर 66.50 करोड की राशि व्यय की जाएगी। दियार घाटी को भी नई राहें नई मंजिलें में शामिल किया गया है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। जरी को उप तहसील और भुंतर को बीडीओ कायार्लय देकर जनता की मांग को पूरा किया।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचनी चाहिए ताकि लोग इनका समुचित लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार सरकार नहीं, बल्कि रिवाज बदलेगी और भाजपा को उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड राज्यों की तर्ज पर पुनः सत्ता में लाएगी।