हेल्पिंग सोसायटी सोलन ने मरीज़ों को उपलब्ध करवाया निःशुल्क रक्त

हेल्पिंग सोसायटी सोलन ने मरीज़ों को उपलब्ध करवाया निःशुल्क रक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   19-08-2020

सोलन हेल्पिंग सोसायटी ने देश में ज़रूरतमंद मरीज़ों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया। यह जानकारी सोसायटी के संस्थापक व प्रधान विजय भट्टी ने दी। 

उन्होंने बताया कि 18 अगस्त 2020  को 6000 आंकड़ा छुआ। विजय भट्टी खुद भी 26  बार रक्तदान कर चुके है और उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि  अपना रक्तदान किया करें, क्योंकि  ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है। 

आयरन की अधिकता से लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन होता है, जिससे वो डैमेज हो सकता है और आगे चलकर कैंसर बन सकता है। इसलिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम भी कम होता है, ब्लड डोनेशन से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। इसलिए सभी स्वस्थ रक्दाताओं को रक्तदान करना चाहिए।

सोसायटी के उप प्रधान पंकज ठाकुर ने भी रक्तदाताओं को सन्देश दिया की रक्तदान करने  से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। 

एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।

सोलन हेल्पिंग सोसायटी ने हिमाचल के सोलन जिला से जनवरी 2018 से यह सामाजिक कार्य शुरू किया था। अब सोसायटी सोलन ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना कार्य कर रही है। 

सोसायटी के संस्थापक विजय भट्टी ने कहा की हमारी सोसायटी की खासियत यह है की यह सेवा सोसायटी 24x7 करती है, यदि किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को रक्तदाताओं की ज़रूरत हो, तो वह 7807551130 पर कॉल/ व्हाट्सप्प कर सकते है।