10 जून को डीएलएड सीईटी के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एक मई से डीएलएड सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। 10 जून को डीएलएड सीईटी के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी

10 जून को डीएलएड सीईटी के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     07-04-2023

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एक मई से डीएलएड सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। 10 जून को डीएलएड सीईटी के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्ष में दो बार ली जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए भी शिक्षा बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी हैं।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार डीएलएड की सीईटी की प्रवेश परीक्षा 10 जून, जेबीटी शास्त्री टेट 18 जून , टीजीटी नॉन मेडिकल, एलटी टेट 25 जून को होगा। टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल का टेट 29 जून को करवाया जाएगा। पंजाबी उर्दू टेट दो जुलाई को निर्धारित किया गया है।

दूसरे टेट के लिए नवंबर महीने से शेड्यूल तय किया गया है। इसके अनुसार जेबीटी टेट, शास्त्री टेट 26 नवंबर को, टीजीटी नॉन मेडिकल एलटी का टेट 27 नवंबर, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल तीन दिसंबर, पंजाबी और उर्दू टेट नौ दिसंबर को लिया जाएगा।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि जून में होने वाली डीएलएड सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए एक मई, जबकि जून में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 15 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।