10वीं-12वीं परीक्षा में स्कूल के टीचर ही छात्रों को करवाते थे नकल पास सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

हिमाचल के ऊना जिले में स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान नकल करवाने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ है, जो एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा

10वीं-12वीं परीक्षा में स्कूल के टीचर ही छात्रों को करवाते थे नकल पास सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     29-03-2023

हिमाचल के ऊना जिले में स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान नकल करवाने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ है, जो एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है। 

इस संबंध में ऊना के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सचिव को पत्र भेजा है। जिसमें नकल मामले की पूरे तथ्यों से अवगत कराया है। साथ ही नकल रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की सिफारिश की है। 

गौर हो कि 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान ऊना उपमंडल के एक प्राइवेट स्कूल के पुराने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया है। जिसमें नकल करवाने का खुलासा हुआ है। इस वीडियो फुटेज में पहले 2 घंटे में तो सब कुछ सही चल रहा है। लेकिन आखिरी एक घंटे में स्कूल के टीचर ही स्टूडेंट्स को चीटिंग मैटेरियल पास करते दिख रहे हैं। 

इस मामले की एसडीएम द्वारा स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सचिव को विस्तृत जानकारी दी गई है। इन वार्षिक परीक्षाओं के दौरान एसडीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने नकल रोकने के लिए कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। 

जिससे नकल पर काफी हद तक अंकुश लगा है। फिर भी एक प्राइवेट स्कूल में नकल होने की बात सामने आई है। जिस पर स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सचिव को तमाम तथ्यों से अवगत कराया गया है।