11 माह के बच्चे समेत प्रदेश में 45 नए मरीज, आज 29 मरीज हुए ठीक 

11 माह के बच्चे समेत प्रदेश में 45 नए मरीज, आज 29 मरीज हुए ठीक 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-08-2020

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में शनिवार को 45 नए मामले आए हैं। मंडी में 14, बिलासपुर 12, सिरमौर आठ, चंबा चार, कुल्लू पांच और कांगड़ा में दो पाॅजिटिव मामले आए हैं। 

इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3907 पहुंच गया है। 1274 सक्रिय मामले हैं। 2580 मरीज ठीक हो गए हैं। शनिवार को 29 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 18 की मौत हो चुकी है। 

34 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। मंडी जिले में बलदवाड़ा, कोटली, जंजैहली और भोरंज हमीरपुर से 14 नए मामले आए हैं। कुल्लू और मनाली से पांच नए मामले आए हैं। 

बिलासपुर जिले में 11 महीने के बच्चे समेत कुल 12 कोरोना पाॅजिटिव मामले आए हैं। सुबह चंबा जिले में पहले से पाॅजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से चार संक्रमित हुए हैं। नए मामले किहार,धड़ोग और पुखरी से आए हैं। 

जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 156 पहुंच गई है। जबकि अब तक 126 मरीज ठीक हो चुके है। सिरमौर जिले में भी आठ नए मामले आए हैं। नए मामले ददाहु और तीन पांवटा से हैं। कांगड़ा जिले में  दो नए पाॅजिटिव केस आए हैं।