12 वर्षों से किराये के भवन में चल रहा केंद्रीय विविद्यालय : विवेक पठानिया 

केंद्रीय विविद्यालय धर्मशाला का 70 फीसदी भाग देहरा में बनने की घोषणा 12 साल पहले हो गयी थी, धर्मशाला में 30 फीसदी प्रशासनिक कार्य होना था बाकी 70 फीसदी एजुकेशनल कार्य देहरा में होना था , लेकिन पिछले 12 सालों से कार्य शुरू तक नहीं हुआ।

12 वर्षों से किराये के भवन में चल रहा केंद्रीय विविद्यालय : विवेक पठानिया 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   16-12-2021


केंद्रीय विविद्यालय धर्मशाला का 70 फीसदी भाग देहरा में बनने की घोषणा 12 साल पहले हो गयी थी, धर्मशाला में 30 फीसदी प्रशासनिक कार्य होना था बाकी 70 फीसदी एजुकेशनल कार्य देहरा में होना था , लेकिन पिछले 12 सालों से कार्य शुरू तक नहीं हुआ।

 

इससे आम लोगों को और देहरा क्षेत्र के छात्र छात्रों को फायदा मिलेगा क्योंकि ये क्षेत्र सबसे पिछड़ा क्षेत्र है , केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति ने ये मुद्दा पिछले 10 सालों से उठाया और लगातार संघर्ष कर रहा है, इसका कार्य जल्द शुरू होना चाहिए। 

 

केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति के अध्यक्ष विवेक पठानिया ने कहा आज केंद्रीय विश्वविद्यालय प्राइवेट मकान में चला है जिससे उनको फायदा पहुंच रहा है, पूर्व मनमोहन सरकार के वक़्त इसकी शिमला में घोषणा हुई थी लेकिन ये विश्वविद्यालय राजनीती की भेंट चढ़ गया है

केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह है इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि देहरा जो पिछड़ा क्षेत्र है यहां के लोगों को एक सहायता मिले।