125 यूनिट मुफ्त बिजली से प्रदेश के 11 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ : सुखराम चौधरी 

उपमण्डल पांवटा साहिब के विश्राम गृह में आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेसवार्ता की। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा की गई तीन बड़ी घोषणाओं सहित पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्य गिनवाए

125 यूनिट मुफ्त बिजली से प्रदेश के 11 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ : सुखराम चौधरी 
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  17-04-2022
 
उपमण्डल पांवटा साहिब के विश्राम गृह में आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेसवार्ता की। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा की गई तीन बड़ी घोषणाओं सहित पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्य गिनवाए।  इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के हित में तीन बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें कहीं न कहीं आमजनता को राहत मिलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सुखराम चौधरी ने आम आदमी पार्टी को आया मेहमान करार दिया है।
 
कांग्रेस का सूपड़ा पांवटा साहिब में साफ है और आने वाले समय मे भारी बहुमत से एक बार फिर भाजपा प्रचंड जीत के साथ सामने आएगी। प्रेस वार्ता में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 125 यूनिट बिजली बिल फ्री करने की घोषणा की। गर्मियों में लोगों को राहत मिलेगी, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रदेश में 25 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिसमें से 11 लाख गरीब उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाओं को चलाया है जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। 
 
सुखराम चौधरी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल भी माफ किया गया है, हिमाचल में बिजली बनती है तथा यहां के लोगों की भूमि जाती है इसके लिए मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली फ्री देकर सही किया है। पांवटा साहिब क्षेत्र में 70 करोड़ रूपए की 2 सिंचाई नहरों की डीपीआर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत तैयार की गई है,जिसकी जिसकी स्वीकृति मिल गई है। 
 
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, पांवटा साहिब भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, रोहित चौधरी, राहुल चौधरी, संयम गुप्ता आदि मौजूद थे।