आपस में टकराए तीन वाहन , 20 यात्री घायल , एक बस के दूसरी को ओवरटेक करते हुआ हादसा

हिमाचल प्रदेश में बस हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं , आए दिन प्रदेश में वाहन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। पिछले कल जहां कुल्लू जिला में हिमाचल पथ परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी , वहीं आज मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में दो निजी बसों और एक ट्रक में टक्कर

आपस में टकराए तीन वाहन , 20 यात्री घायल , एक बस के दूसरी को ओवरटेक करते हुआ हादसा
 
यंगवर्ता न्यूज़ - मंडी  15-06-2023
 
हिमाचल प्रदेश में बस हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं , आए दिन प्रदेश में वाहन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। पिछले कल जहां कुल्लू जिला में हिमाचल पथ परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी , वहीं आज मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में दो निजी बसों और एक ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताते हैं कि यह हादसा एक बस द्वारा दूसरी बस को ओवरटेक करते हुए हुआ है। 
 
 
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के रत्ती में 2 बसें एक तरफ ही जा रही थी , इस दौरान एक बस ने दूसरी बस को ओवरटेक किया जिसके चलते वह सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे तथा घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी अमित यादव ने बताया कि मंडी जिला के क्षेत्र के बल्ह में निजी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। 
 
 
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं , जिनका नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है , लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि निजी बसें समान दिशा में जा रही थी , जिसके चलते एक बस ने दूसरी बस को ओवरटेक कर दिया और वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रिपल वाहन हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है