यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-10-2020
पांवटा साहिब - शिलाई नैशनल हाईवे के निर्माण कार्य को शुरू करने को लेकर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सड़क का निर्माण कार्य व टिम्बी में पुल बनाने के बारें में चर्चा की गई।
पांवटा साहिब-शिलाई, गुम्मा नैशनल हाईवे 707 के निर्माण कार्य के लिए 1350 करोड़ रूपये की स्वीकृत हुई है। जिसका चार भागों में टैंडर हुआ है। पांवटा साहिब से फैडस पुल तक 104 किलोमीटर सड़क बननी है।
बुधवार को पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय में शिलाई के पूर्व विधायक एंव खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ नैशनल हाईवे विवेक पंचवाल व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिम्बी में पुल बनाने व सड़क के निर्माण कार्य को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पँचवाल ने बताया की पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 का टैंडर हो गया हैं और भूमि मालिकों को जल्द ही मुवाबजा दिया जाएगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर ने बताया कि पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे को केंद्र सरकार ने ग्रीन नैशनल हाईवे प्रोजेक्ट में डाला है। जिसके लिये साढ़े 1350 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया की बैठक में सतौन, कमरऊ, कफोटा, टिम्बी व शिलाई के बाजार में टूटने वालें मकानों के बारें में चर्चा की गई।
बलदेव तोमर ने अधिकारियों के साथ चर्चा की, कि सड़क भी अच्छे से बने और लोगों का नुकसान भी कम से कम हो। उन्होंने सड़क को बजट स्वीकृत करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब बहुत ही जल्द एनएच- 707 की दशा सुधरेंगी। बैठक में पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा, डीएसपी बीर बहादुर, नायब तहसीलदार बाबू राम, अमित, जयंत कुमार आदि मौजूद थे।