18 कमरों का ढाई मंजिले  मकान में भीषण अग्निकांड, जिंदा जली गाय, लाखों का नुकसान 

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैणी के शरची में देर रात 18 कमरों का एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जिसमें एक गाय भी जिंदा जल गई।  अग्रिकांड में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान

18 कमरों का ढाई मंजिले  मकान में भीषण अग्निकांड, जिंदा जली गाय, लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    01-04-2022

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैणी के शरची में देर रात 18 कमरों का एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जिसमें एक गाय भी जिंदा जल गई।  अग्रिकांड में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

रात करीब डेढ़ बजे लगी आग के समय परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल में सोए हुए थे। आग देखकर सभी घर से बाहर निकल गए। इस दौरान आग को देख गांव वाले भी घटना स्थल की ओर दौड़े।

लोगों ने निचली मंजिल में बंधी गाय को बाहर निकलने और आग को बुझाने  का प्रयास किया,लेकिन देखते ही देखते कुछ ही देर में मकान राख के ढेर में बदल गया। इस अग्निकांड में परिवार का सोना-चांदी समेत जीवन भर की जमापूंजी राख हो गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए  एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया  कि उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैणी के शरची में देर रात 18 कमरों का एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।