19 ट्रेकरों का नहीं लगा कोई सुराग, किन्नौर की बर्फीली हवाओं ने रोका सर्च अभियान

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगला घाटी के लिए निकले 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के तीन मृतक ट्रैकरों को बुरन पास से लाने के लिए चला अभियान सोमवार को रोकना पड़ा

19 ट्रेकरों का नहीं लगा कोई सुराग, किन्नौर की बर्फीली हवाओं ने रोका सर्च अभियान

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  26-10-2021 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगला घाटी के लिए निकले 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के तीन मृतक ट्रैकरों को बुरन पास से लाने के लिए चला अभियान सोमवार को रोकना पड़ा। 

बर्फीली हवाएं और बर्फबारी के चलते ऐसा करना पड़ा। करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे ट्रैकरों को निकालने में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, पुलिस और बुरआ गांव के 28 लोगों के दल ने जिला प्रशासन से हेली सर्विस की मांग की है।

 गौर हो कि शनिवार रात और रविवार दोपहर तक चले अभियान के दौरान 10 ट्रैकर, 7 पोर्टर और 2 गाइड को बचाव टीम ने सुरक्षित निकाल लिया।

 सोमवार सुबह से ही आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी, पुलिस जवान और ब्रुआ गांव के लोग बचाव अभियान में जुट गए थे, लेकिन बर्फीली हवाओं और बर्फबारी होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा।

 एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि सोमवार को तेज बर्फीली हवाओं और बर्फबारी के चलते बचाव अभियान को रोकना पड़ा।