यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-09-2022
हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां अब गति पकड़ने लगी है , जिसके चलते राजनीतिक दलों में टिकट की चाह वाहनों की फेरहिस्त लंबी होती जा रही है। यदि कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के करीब 40 नेताओं की टिकट लगभग तय है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 20 सीटिंग एमएलए , 6 पूर्व मंत्री तथा करीब एक दर्जन पूर्व विधायक समेत 40 प्रत्याशियों का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 1 सितंबर तक 1347 लोगों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है , जिनकी 3 दिनों तक स्क्रूटनी की जाएगी। पांच सितंबर को हिमाचल प्रदेश में टिकट की लिस्ट दिल्ली में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के समक्ष रखी जाएगी।
बताते हैं कि पार्टी में लगभग 40 नेताओं का टिकट पहले से ही तय है। केवल मात्र 28 विधानसभा सीटों पर टिकटों के लिए जद्दोजहद होनी है। जिन विधायकों का और पूर्व विधायकों का और पूर्व मंत्रियों का टिकट तय है। उनमें शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई से विधायक रोहित ठाकुर, रोहड़ू से एमएल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्प्टी से अनिरुद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण से मौजूदा विधायक विक्रमादित्य सिंह का टिकट लगभग तय है।
मंडी के द्रंग से पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सराज से चेतराम और लाहौल स्पीति से पूर्व विधायक रवि ठाकुर को भी टिकट का सशक्त दावेदार माना जा रहा है। वहीं कांगड़ा जिला के पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा, नगरोटा बगवां से पूर्व मंत्री जीएस बाली के बेटे एवं एआईसीसी सचिव रघुवीर सिंह बाली और ज्वाली से चंद्र कुमार की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। मंडी के द्रंग से पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सराज से चेतराम, बिलासपुर के घुमारवीं से राजेश धर्माणी, बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर,
श्री नैनादेवी जी से राम लाल ठाकुर, चंबा जिला के डलहौजी से विधायक आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप पठानिया, भरमौर से पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, सोलन से धनीराम शांडिल, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, अर्की से विधायक संजय अवस्थी का टिकट लगभग तय है। सिरमौर के शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, रेणुका जी से विनय कुमार, पांवटा साहिब से पूर्व विधायक करनेश जंग, हमीरपुर के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू , सुजानपुर से राजेंद्र राणा , किन्नौर से जगत सिंह नेगी,
ऊना के हरौली से मुकेश अग्निहोत्री , गगरेट से पूर्व विधायक राकेश कालिया, ऊना से सतपाल सिंह रायजादा और चिंतपूर्णी से पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि जिन सीटों पर कोई विवाद नहीं है, वहां कम से कम नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे। यदि कहीं पर किसी मजबूत दावेदार ने भी आवेदन कर रखा है तो उसका भी नाम भेजा जा सकता है। आवेदनों पर 5 सितम्बर को दिल्ली में रखी गई बैठक में चर्चा होगी।