21 करोड़ 34 लाख रूपए में नीलाम हुए सिरमौर के 3 टोल बैरियर
सरकार एवं राज्य कर एवं आबकारी विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर जिला के टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित हुई इन चारों बैरियरों टोल बैरियरों को 21 करोड़ 57 लाख 47 हजार रुपए में बेचने के के लक्ष्य निर्धारित
निर्धारित मूल्य से 7 लाख से अधिक में हुई नीलामी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-03-2022
सरकार एवं राज्य कर एवं आबकारी विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर जिला के टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित हुई इन चारों बैरियरों टोल बैरियरों को 21 करोड़ 57 लाख 47 हजार रुपए में बेचने के के लक्ष्य निर्धारित हुआ था जिसके मुकाबले आज 3 बैरियरों की 21 करोड़ 34 लाख रुपये में नीलामी हुई।
सिरमौर जिला के चार बैरियरों में से आज 3 बैरियरों की नीलामी हुई जबकि मीन्स बेरियर के लिए कोई बोलीदाता नही मिला। हरियाणा की सीमा से सटा काला आम बैरियर सबसे अधिक 9 करोड़ 31 लाख रुपए में नीलाम हुआ है जिसका निर्धारित मूल्य 9 करोड़ 25 लाख था।
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि 3 बैरियरों की नीलामी निर्धारित मूल्य से 7 लाख रुपए से अधिक में हुई है और गत वर्ष के मुकाबले राजस्व में 11% की वृद्धि हुई है। मीन्स टोल यूनिट के लिए कोई बोली दाता ना मिलने के कारण मिनस बैरियर की नीलामी नहीं हो पाई है।