24 घंटे बाद कोरोना संक्रमित निगेटिव मरीज की आई पोसिटिव रिपोर्ट......
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 26 April 2020
भोटा चैरिटेबल अस्पताल में आइसोलेट ऊना के दो संक्रमित युवकों की शनिवार को पहली रिपोर्ट जहां निगेटिव आई थी, वहीं 24 घंटे बाद दोबारा लिए सैंपल रिपोर्ट में रविवार को एक फिर पॉजिटिव निकला।
हालांकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आई है। ऊना जिला से केविड-19 के इन दोनों मरीजों को 11 अप्रैल को हमीरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा में आइसोलेट किया था। चौदह दिन पूरा होने के बाद चिकित्सकों ने इनके सैंपल दोबारा जांच के लिए टांडा भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आ गई थी।
कोविड-19 स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल के तहत जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने के 24 घंटे के बाद दोनों युवकों का फिर से सैंपल जांच के लिए टांडा भेजा था। रविवार को पहुंची रिपोर्ट में एक युवक फिर निगेटिव निकला, जबकि दूसरा निगेटिव से फिर पॉजिटिव आया।
निगेटिव पाए युवक को ऊना स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर भेजने की तैयारी है, जबकि संक्रमित व्यक्ति अब कुछ समय तक हमीरपुर में ही आइसोलेशन सेंटर में रहेगा।
इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने की है।