2.5 प्रतिशत घाटे के साथ 47 . 71 करोड़ में बिके सिरमौर के शराब के ठेके
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-05-2020
लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते इस बार 2.5 प्रतिशत घाटे में नीलाम हुए शराब के ठेके।आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा पिछले कल शराब की बची हुई 5 यूनिटों की नीलामी हुई।
जिला मुख्यालय नाहन में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा शराब के ठेकों की नीलामी एडीसी प्रियंका वर्मा की देखरेख में संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में करीब आधा दर्जन बोली दाता मौजूद रहे जबकि एक बोली दाता ने ऑनलाइन इस प्रक्रिया में भाग लिया जिसे विशेष परमिशन के बाद ही इस प्रक्रिया में भाग लेने दिया गया।
इस बार शराब के ठेकों की नीलामी गत वर्ष के मुकाबले 2.5 प्रतिशत घाटे में हुई। पिछले कल शराब के ठेकों की बची हुई 5 यूनिटें 22 करोड़ 39 लाख में नीलाम हुई जबकि इनका आरक्षित मूल्य 29 करोड रखा गया था।
गत वर्ष जिला में कुल एक्साइज लाइसेंस फीस 48 करोड़ 97 लाख थी जबकि इस वर्ष 47 करोड़ 71 लाख ही मिल पाई है। कोरोना महामारी के चलते मार्च माह में होने वाली नीलामी अब जाकर संपन्न हो पाई है हालांकि इस बार नुकसान अधिक होने की आशंका थी परंतु अधिक नुकसान नहीं हुआ।
बची हुई यूनिटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अप्रूवल के लिए कमिश्नर को भेज दी गई है। अतः वहीं से उन्हें अप्रूवल मिलेगी।