मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख 

मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  10-10-2020

जिला कुल्लू में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जंगलों के बाद अब घरों में आग की घटनाएं होने लगी है। अभी तक सचानी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कुल्लू के साथ लगते लगघाटी के डुघीलग के पवनग गांव में एक ढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग लग गई।

मकान में घास रखा होने के कारण आग तेजी से भड़की। आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक सुबह पांच बजे डुघीलग के पवनग गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई। मकान शेर सिंह निवासी पवनग डुगीलघ का था।

रोशनलाल, कालू राम, गुरदयाल ने दो कमरों में घास रखा हुआ था। आग देखकर परिजनों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इसलिए आग पर काबू पाना बेहद कठिन था।

दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि सुबह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन मकान में घास होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली की मकान को देखते देखते पूरी तरह से जल गया। हालांकि मकान के आस पास के घरों को नुकसान होने से बचा लिया। इसमें शेर सिंह और गोविंद के मकान को सुरक्षित बचा लिया। आग लगने से करीब दो लाख का नुकसान का आकलन किया गया है।