रेड जोन से ट्रक में छिपाकर नालागढ़ पहुंचा दिए 21 मजदूर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रेड जोन से ट्रक में छिपाकर नालागढ़ पहुंचा दिए 21 मजदूर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 13- 06-2020

नालागढ़ के एक सरिया उद्योग में चोरी-छिपे स्क्रेप से भरे ट्रक में कुछ मजदूरों को छिपाकर यहां पहुंचा द‍िया। दिल्ली के रेड जोन से इन मजदूरों को ट्रक में छिपाकर लाया गया है।

पुलिस को इसकी भनक तो टीम ने उक्त उद्योग में पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसमें पाया गया कि उक्त उद्योग ने दिल्ली से ट्रक में छिपाकर 21 मजदूरों को नालागढ़ पहुंचाया है।

पुलिस ने उक्त उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें कुछ लोग उत्तर प्रदेश तथा बिहार के हैं। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर इन्होंने नालागढ़ में किस रास्ते से प्रवेश किया है।

पुलिस उक्त उद्योग मालिक तथा ठेकेदार से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने इन सभी 21 प्रवासी मजदूरों को उद्योग में ही अलग से रखने की व्यवस्था करने को संबंधित उद्योग मालिक को कहा गया है।

पुलिस ने बताया कि जब तक इन सभी प्रवासी मजदूरों की सैंपलिंग रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इन्हें अन्य मजदूरों से अलग रखा जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया नालागढ़ के श्रीसिद्धी विनायक सरिया उद्योग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

उद्योग में दिल्ली के रेड जोन से प्रवासी मजदूरों को चोरी-छिपे नालागढ़ लाया गया है। बाहर से लाए गए सभी मजदूरों को फैक्ट्री में अलग रखा गया है। इनकी सैंपलिंग करवाई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।