तीन राज्यों की सीमा से सटे पांवटा साहिब में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद , पूरी रात गश्त पर रही खाकी
आतंकी हमले की आशंका के चलते हुई हाईलेवल मीटिंग, सीएम से मंजूरी लेने के बाद 10 मिनट में सभी को हटाया।
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 01-01-2022
आतंकी हमले की आशंका के चलते हुई हाईलेवल मीटिंग, सीएम से मंजूरी लेने के बाद 10 मिनट में सभी को हटाया। पंजाब आईबी से आतंकी हमले की आशंका के इनपुट के बाद नए साल के जश्न के बीच शुक्रवार शाम को अचानक शिमला का रिज मैदान और मालरोड आनन-फानन में खाली करवा दिया गया।
मात्र दस मिनट में ही शाम 7:30 बजे जश्न मना रहे हजारों सैलानियों और स्थानीय लोगों को जबरन वहां से हटाया गया। इससे हड़कंप मच गया। इस बीच डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से चप्पे-चप्पे को पुलिस जवानों ने खंगाला गया। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और लोगों को ओमिक्रॉन के खतरे का हवाला दिया।
वहीं तीन राज्य हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगता हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार पांवटा साहिब में भी डीएसपी पांवटा बीर बहादुर के नेतृत्व में वर्ष 2021 की विदाई तथा नव वर्ष 2022 के आगमन को लेकर को पांवटा साहिब अनुमंडल में पूरी रात पुलिस ने गश्त की और जगह-जगह नाके लगाए।
विश्वकर्मा चौक, परशुराम चौक, महादेव चौक और गोंदपुर, बेहराल और गोबिंदघाट बैरियर ने हर वाहन की जांच की। इसके अलावा माजरा चौक, गिरिपार पुरुवाला चौक , सिंघपुरा, खोदरी माजरी बैरियर से लेकर रामपुर घाट, राजबन, शिलाई बाजार आदि विभिन्न क्षेत्रों में कड़कती ठंड के बीच पुलिस गश्त में जुटी रही।