पांवटा गुरुद्वारा के पास रेहड़ी की आड़ में कर रहा था घिनौना काम

उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने गुरूद्वारा के पास अवैध धंधे को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

पांवटा गुरुद्वारा के पास रेहड़ी की आड़ में कर रहा था घिनौना काम

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  01-01-2022

उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने गुरूद्वारा के पास अवैध धंधे को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी फास्ट फूड की रेड्डी की आड़ में इस घिनौने काम को अंजाम दे रहा था।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सूरजपुर गुरुद्वारा साहिब के नजदीक रेहड़ी फास्ट फूड की आड़ में एक युवक अवैध शराब का कारोबार चला रहा है।

जब पुलिस टीम सूचना को ध्यान में रखते हुए मौके पर पहुंची तो रेहड़ी मालिक बाबू राम पुत्र परस राम निवासी गांव सूरजपुर पांवटा साहिब अपनी रेहड़ी के पास खड़ा था। वहीं कुछ दूरी पर एक व्यक्ति जिसने पूछने पर अपना नाम राजेश पुत्र केसु राम बताया के सामने उक्त रेहड़ी के पास नीचे एक कपड़ा थैला दो तनी वाला के अन्दर एक गत्ता पेटी दिखाई दी।

जिस पर उक्त राजेश को बुलाकर रेहड़ी मालिक बाबू राम उपरोक्त के सामने दो तनी वाले बैग के अन्दर रखा गता पेटी को चेक किया तो गता पेटी के अन्दर 9 बोतले शराब देसी मार्का नाटी न0 1 संतरा कांच पैकिंग प्रत्येक 750 एमएल बरामद हुई। बरामद देशी शराब रेहड़ी मालिक बाबू राम ने अपनी शराब बताई।

जिसका बाबू राम कोई भी लाइसेंस / परमिट पेश पुलिस न कर सका। पुलिस टीम ने आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए कहा कि आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।